थाटीपुर ग्वालियर शासकीय क्वार्टर बंगलो पर लगे हुए हजारों वृक्षों की कटाई तत्काल रोकी जावे - महेश मदुरिया

 


ग्वालियर / थाटीपुर मुरार में बने सरकारी क्वार्टर बंगलो में कई हजार वृक्ष फल फूल रहे हैं उनको काटने की योजना जिला प्रशासन एवं हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर द्वारा की जा रही है जो पर्यावरण संरक्षण के विरुद्ध है।

     भोपाल में भी मंत्रियों के बंगले जो पुराने हो चुके थे वहां 29000 वृक्ष लगे हुए हैं श्री कैलाश विजयवर्गीय नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए वृक्ष काटने का आदेश रद्द कर कहीं दूसरी जगह मंत्री आवास बनाने के लिए प्रस्तावित कर दिया। 

पूर्व में भी ग्वालियर के सांसद विधायक मंत्री भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं I 

दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश मदुरिया ने बताया कि पूर्व में भारत सरकार के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मध्य प्रदेश संस्कार के तत्कालीन राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा तब के सांसद विवेक शेजवलकर जी विधायक सतीश सिकरवार जी विधायक प्रवीण पाठक जी मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को कई पत्र लिखे हैं लेकिन वह पत्र पूर्व की सरकार ने रद्दी की टोकरी में डाल दिए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन सिंह यादव जी से उम्मीद है कि पेड़ वृक्ष और पौधे की कटाई पर तत्काल रोक लगाई जाए

मुख्यमंत्री जी एवं कैलाश विजयवर्गी जी मंत्री मध्य प्रदेश शासन नगरी प्रशासन एवं आवास ने प्रकृति की दृष्टि से भोपाल में वृक्षों की कटाई रोकने का आदेश दिया है स्वागत योग्य है हम चाहते हैं कि इसी तरीके का आदेश मध्य प्रदेश सरकार हस्तक्षेप कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देकर ग्वालियर जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड को तत्काल आदेश देकर वहां हो रही वृक्षों की कटाई तत्काल रुकवाने की कृपा करें तथा ग्वालियर के थाटीपुर में पुनर्घनत्वीकरण योजना को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और अभी तक पेड़ मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए

 🙏

  महेश मदुरिया 

प्रांतीय अध्यक्ष 

दलित आदिवासी महापंचायत (दाम)मध्य प्रदेश

मोवा 9399227077

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...