सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए पंजीयन जारी

 

अब तक 120 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन, 2 जुलाई तक कराया जा सकता है पंजीयन 

कलेक्टर श्रीमती चौहान की पहल पर फिर से शुरू हो रही है नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये शुरू होने जा रही नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में प्रवेश के लिए अब तक 120 विद्यार्थी अपना पंजीयन करा चुके हैं। पंजीयन के लिये 2 जुलाई अंतिम तिथि है। इस दिन प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक पंजीयन कराया जा सकता है। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर साइंस कॉलेज में फिर से यह नि:शुल्क कोचिंग शुरू होने जा रही है। आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा कोचिंग क्लासेस के सहयोग से साइंस कॉलेज में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क कोचिंग संचालित की जायेगी। 

जिन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया पाया है वे 2 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। मोबाइल फोन नम्बर 70497-81332 पर संपर्क कर कोचिंग के लिये अपनी सीट सुरक्षित कराई जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आबकारी टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तार

  एसपी के निर्देशन में की गई कार्यवाही आरोपियों को  पकड़ने के लिए 7 पुलिस टीमें की गई थी गठित टीकमगढ़  जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:-...