जिले में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़ /  जिले भर के विद्यालयों में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिले के शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -1 में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, श्री अमित नुना, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा एवं सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री विवेक चतुर्वेदी एवं जनप्रतिनिधि ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईएल आठिया, डीपीसी श्री पीआर त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम अंतर्गत नवीन छात्रों के प्रवेश की कार्यवाही, पुस्तक वितरण, बच्चों तथा अतिथियों का टीका लगाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शाला में नियमित अध्ययन करने ज्ञान प्राप्त  होता है कलेक्टर श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में एकाग्रता,  एवं सतत अभ्यास करने से ही भविष्य में श्रेष्ठ बन कर आगे बड़ा जा सकता है  कार्यक्रम में इस दौरान मेघावी छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत किया एवं प्रवेश प्राप्त को निशुल्क पुस्तकें प्रदाय की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...