सीएम राइज शासकीय पद्माराजे कन्या विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

 

बच्चों को दी गई पॉक्सो एक्ट व मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों की जानकारी 

“बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएँ एवं उनका संरक्षण योजना” के तहत लगाया गया शिविर 

  ग्वालियर / “बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएँ एवं उनका संरक्षण योजना” के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को कंपू स्थित सीएम राइज शासकीय पद्माराजे कन्या उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। विधिक साक्षरता शिविर में जिला  न्यायाधीश श्री श्याम सुंदर झा ने लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) , गुड टच व बैड टच,महिलाओं व  बच्चों के लिए टोल  फ्री नंबर  1090 व 1098 के बारे में जानकारी प्रदान की। 

विधिक साक्षरता शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे ने विद्यालय के बच्चों को मूल अधिकार व मूल कर्तव्यों को विस्तार पूर्वक समझाया। साथ ही व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठखंड श्री तपन धारगा ने मोटर व्हीकल एक्ट के व्यवहारिक प्रावधानों, सायबर अपराध एवं मोबाईल फोन का सावधानी पूर्वक उपयोग करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। 

शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने नि:शुल्क विधिक सहायता, उच्चतम न्यायालय द्वारा हिट एंड रन मामलों के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रीना अग्रवाल ने शिविर की अध्यक्षता की और विधिक साक्षरता शिविर में मिली जानकारी को जीवन में सहेजकर रखने और इसका लाभ उठाने का आव्हान बच्चों से किया। 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माया भेलसेवाले ने किया। इस अवसर पर ,वरिष्ठ शिक्षक श्री नरोत्तम गर्ग, श्रीमती  प्रीतिबाला लचौरिया, सुश्री रजनी शर्मा व सुश्री निधि शर्मा सहित विद्यालय की अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...