पत्रकार भवन को किया जाए कब्जाधारियों से मुक्त, हो सार्वजनिक:अनुराग दीक्षित

पत्रकारों को रखा जा रहा है सुविधाओं से वंचित, नहीं मिला वर्षों से लाभ

अजय अहिरवार aapkedwar News 

टीकमगढ़–जिले के पत्रकारों को पत्रकार भवन की सुविधा मिले भले ही तीन दशक से ज्यादा का समय हो गया है। सुश्री उमा भारती द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए यह सौगात देकर राशि भी आवंटित की गई। लेकिन तीन दशक से ज्यादा समय निकल जाने के बाद भी जिले का पत्रकार इस सुविधा से वंचित है। पत्रकार भवन पर तथाकथित लोगों ने कब्जा कर रखा है। पत्रकार भवन को सार्वजनिक कर पत्रकारों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की आवश्यकता है। इसके लिए संघर्ष किया जाएगा। यह बात यहां जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जंप की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनुराग दीक्षित ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिये कि पत्रकार भवन को सार्वजनिक किया जाए, जिससे पत्रकारों को भवन का लाभ मिल सके। नगर के एक होटल में जंप की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीपाल नायक ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग दीक्षित ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करना चाहिए। जनता के भरोसे को बरकरार रखना होगा। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जनता का भरोसा अब पत्रकारिकता पर से भी उठता जा रहा है। पत्रकारों की सुरक्षा और समस्याओं पर शासन को विचार करना होगा। इन दिनों प्रशासन, सत्ता और माफियाओं के बीच पनपते तालमेल ने एक नया संकट पैदा कर दिया है, जिससे निपटना बड़ी चुनौती है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध एक बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए नये कानून बनाना होंगे। आंचलिक पत्रकारिता पर बड़ा संकट मडऱाता नजर आने लगा है, जिसमें ग्रामीण इलाकों का पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने कहा कि जंप सदैव पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ता आ रहा है। पत्रकारों पर हुए हमलों एवं विवादों के लिए जो संघर्ष जंप ने किया है, उसके परिणाम भी आज पत्रकारों के सामने है। इन दिनों पत्रकारों में चली आ रही  गुटबाजी का लाभ प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि खुलकर उठाने लगे हैं। चाटुकारिता करने वाली गोदी मीडिया ने पत्रकारिता की छवि को धूमिल करने का काम किया है। हाल ही में टीकमगढ़ जिले के एक अधिकारी की बैठक ने साबित कर दिया कि इन दिनों गोदी मीडिया किस कदर मीडिया पर हावी है। निजी सुविधाओं के लिए अधिकारी पत्रकारों की गुटबाजी का खुलकर लाभ उठा रहे हैं। कपितय पत्रकार उनके हाथों की कठपुतली बनकर इस्तमाल हो रहे हैं। जंप के जिलाध्यक्ष अभय मोर्य ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाए। श्री मोर्य ने कहा कि सदस्यता अभियान को भी तेज किया जाए। इस अवसर पर नीरज जैन, अखंड यादव, दशरथ विश्वकर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एक ज्ञापन पत्रकारों की समस्याओं को लेकर देने का निर्णय लिया गया। जंप प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि पत्रकार भवन की जो समस्या अनुराग जी ने उठाई है, उसके लिए जंप के सभी साथियों को मिलकर संघर्ष करना होगा। प्रशासन को चाहिए कि भवन को जिले के पत्रकारों के लिए सार्वजनिक कराए। इस दौरान उन्होंने सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक ने कहा कि प्रशासन और पत्रकारों के बीच अब तालमेल का अभाव है। गिनती के कुछ खास लोगों को साथ लेकर अधिकारी गुटबाजी को हवा देने में लगे हैं। इस दौरान शहर की चौपट यातायात व्यवस्था, जंगल कटाई, भ्रष्टाचार और अपराध जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की गई। इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की गई। पत्रकार मेहबूब खान ने पत्रकारों की अधिमान्यता और पेंशन योजना को सरल बनाए जाने तथा पात्र पत्रकारों को लाभान्वित किए जाने की मांग की। उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब प्रशासन पत्रकारों से दूरी बनाने में लगा है, जिस कारण जनता के हितों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी उन तक नहीं पहुंच रही है। पूर्व में आयोजित त्रेमासिक बैठकों एवं प्रेस टूर आदि के बंद हो जाने पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की। श्री खान ने बंद हुए कार्यक्रमों को फिर से शुरू कराने की जरूरत बताई। बताया गया है कि जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ  मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार 23 जून को मुख्यालय पर एक होटल में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक ने की गई। मंच पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग दीक्षित, महबूब खान, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह परमार, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दयाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अभय मोर उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकार के हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही जिले पत्रकारों की सुविधा के लिए पत्रकार भवन के लिए प्रयास तेज करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जंप के जिला महासचिव रंजीत सिंह परिहार, उपाध्यक्ष हरीशचंद्र यादव, शेख हनीफ, नीरज जैन, गंधर्व सिंह, सचिव समीर खान, कार्य समिति सदस्य रामेश्वर यादव, राजीव नामदेव राणा लिधौरी, अवधेश वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, दशरथ विश्वकर्मा, प्रतीक रामचंद्रानी शामिल रहे। इसके साथ ही टीकमगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सत्तार खान बाबा, बल्देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अखंड यादव, खरगापुर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र राय, पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा सहित विनोद कुमार साहू, मुन्ना लाल सोनी, ललित दुबे, प्रमोद झा, प्रेम नारायण नायक, विकास राय, सुधीर पटोरिया, लोकेन्द्र सिंह परमार, मोहसिन खान, रवीन्द्र अहिरवार, अलीम खान, प्रमोद अहिरवार, नीरज यादव, पुनीत सागर, अजय कुमार अहिरवार, अनुज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...