आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 1 माह बढ़ाई जाए : MPCCI

ग्वालियर । आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि जो कि दिनांक 31 जुलाई, 2024 है । उक्त तिथि को कम से कम 1 माह आगे बढ़ाये जाने की माँग “म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री” द्वारा केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की गई है ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आयकर विभाग, भारत सरकार के पोर्टल पर काफी लोड होने के कारण रिटर्न भरने में समय लग रहा है । इसलिए देशभर के करदाताओं की कर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम से कम एक माह का समय बढ़ाए जाने की माँग केन्द्रीय वित्तमंत्री से की गई है, ताकि करदाताओं पर मानसिक दबाव न पड़े और वह आसानी से अपना आयकर रिटर्न भर सकें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...