संभाग आयुक्त खत्री ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य हासिल करने के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के तहत ग्वालियर संभाग में वर्ष 2023-24 के दौरान 315 विभिन्न प्रकार की स्वरोजगारमूलक इकाईयाँ स्थापित कराई गई हैं। इस योजना के तहत संभाग के सभी जिलों में खाद्य संबंधी इकाईयां स्थापित करने के लिये कुल मिलाकर 453 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 315 इकाईयां मूर्तरूप ले चुकी हैं। संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में भी इस योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप सभी जिलों में स्वरोजगारमूलक इकाईयां स्थापित कराने के निर्देश उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ग्वालियर जिले में बैंकों द्वारा 248 प्रकरण स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 147 इकाईयां स्थापित की जा चुकी हैं। ग्वालियर जिले में खासकर हर्बल जूस, ड्राइड फल, खाने की ग्रेवी (रेडी टू ईट) व पनीर निर्माण की इकाईयां विभिन्न हितग्राहियों ने स्थापित की हैं।
इसी तरह संभाग के शिवपुरी जिले में बैंकों से मिले ऋण के आधार पर 99 इकाईयां, दतिया जिले में 19, गुना जिले में 35 व अशोकनगर जिले में 15 इकाईयां पिछले वित्तीय वर्ष में स्थापित कराई गईं। बैंकों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष अर्थात वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत शिवपुरी जिले में 75, दतिया में 39, गुना में 64 व अशोकनगर जिले में 27 प्रकरण मंजूर किए गए।
शिवपुरी जिले में आईसक्रीम, बटर, हल्दी पाउडर, सेव, पनीर व घी, दतिया जिले में पोहा, कुकीज, ब्रेड, कैंडी, नमकीन व पनीर, गुना जिले में सेव, चिप्स, अचार, टमाटर सॉस, मिर्ची पाउडर, ड्राइज प्याज व फ्लेक्स एवं अशोकनगर जिले में नूडल्स, पास्ता, केले के चिप्स, पापड़ व धनिया मसाला निर्माण इकाई स्थापित कराई गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें