ग्वालियर संभाग में मंजूर हुईं 536 गौशालाओं में से 393 बनकर तैयार

ग्वालियर / ग्वालियर संभाग में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के संयोजन से संभाग में कुल 536 गौशालायें मंजूर हुई थीं। इनमें से 393 गौशालायें बनकर तैयार हो गई हैं। साथ ही 129 गौशालायें निर्माणाधीन हैं।

संभाग के ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत 33 गौशालाओं का निर्माण किया गया है। इसी तरह दतिया जिले में मंजूर हुईं 136 गौशालाओं में से 85, शिवपुरी में 182 में से 133, गुना में 70 में से 47 एवं अशोकनगर जिले में मंजूर हुईं 115 गौशालाओं में से 95 गौशालायें पूर्ण हो चुकी हैं। साथ ही कुल 129 गौशालाओं का निर्माण जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

           टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सरकारी अधिकार...