नाबालिक की हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा

ऑनलाइन जुए की लत ने युवक को बनाया हत्यारा


Aapkedwar news अजय अहिरवार 

टीकमगढ़–आलमपुर गांव के पास 26 जून 2024 को तलैया में एक छोटी बच्ची का शव पड़ा हुआ मिलने की सूचना पर तत्काल देहात थाना पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तलैया से शव निकाला, शव की पहचान आभ्या कुशवाहा पुत्री अरविंद कुशवाहा उम्र 5 साल निवासी ग्राम आलमपुरा थाना देहात की होना पाया गया, शव के सर में मृत्यु कारित चोटें होना पाए जाने पर तत्काल थाना देहात में अपराध क्रमांक 242/24 धारा 302, 201 ताहि. का कायम किया गया। 

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात हत्या आरोपी का खुलासा कर गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक श्री रवि गुप्ता एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम, एफएसएल टीम, साइबर टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा कर आरोपी अभिषेक कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अभिषेक पिता अशोक कुशवाहा उम्र 18 साल निवासी ग्राम आलमपुरा थाना देहात जिला टीकमगढ़ द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट पर रुपए हार जाने एवं उसपर लाखों रुपए कर्ज़ हो जाने से आरोपी द्वारा बच्ची का अपहरण कर हत्या करने की साजिश रची गई ताकि फिरौती में लाखों रुपए मांग सके। आरोपी द्वारा गांव में बच्ची को अकेला पाकर टाफी का लालच देकर उसे अपनी दुकान में बुलाकर, उसका मुंह दबा दिया और अपने हाथ के कड़े से उसके सर पर वार कर हत्या कर दी, फिर बच्ची को एक बोरी में डालकर अपनी मोटरसाइकिल से गांव के पास के तालाब में फेंक दिया।

उक्त अज्ञात हत्या का खुलासा एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,निरीक्षक रवि गुप्ता,निरीक्षक आनंद राज, उप निरीक्षक नीतू खटीक, उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी, उप निरीक्षक रघुराज सिंह, उप निरीक्षक मयंक नगायच, सहायक उप निरीक्षक रेवाराम, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक- रज्जन रैकवार, अनिल शर्मा, तरवेज अली, रहमान खान,  शैलेंद्र चौधरी, मोईन खान, रघुराज, अजय, शकील, आरक्षक अवनीश, अरबाज, मनोज, कपिल  महिला आरक्षक ज्योति यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...