थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपहृता को दस्तयाव कर उसके परिजनो को किया गया सुपुर्द

अपहृता को पाकर परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा गुम एवं अपहृत बालक/ बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे  के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्रं0 451/24 धारा 363 ताहि0 की अपहृता को कोतवाली पुलिस  तलाश कर दिनांक 9.7.24 को दस्तयाव किया जाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज,  उनि० कमल विक्रम पाठक, मआर० आकांक्षा, आर० चालक गीतम, एनआरएस सेवक अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...