थाटीपुर नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टावर मल्टी का पिलर टूटा

आधी रात को खाली कराए सभी 27 फ्लैट

ग्वालियर / देर रात को एक बडी घटना होते-होते टल गई। थाटीपुर के नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टॉवर नामक मल्टी का एक पिलर टूट जाने से मल्टी एक तरफ झुकने लगी थी। जब लोगों ने यह देखा तो दहशत फेल गई। स्थानीय लोगांे ने पुलिस व रेस्क्यू टीमों को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर निगम कमिश्नर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बता दें कि गोल्डन टॉवर में कुल 27 फ्लैट है और सभी फ्लैट को खाली कराया गया। रात 1 बजे तक रेस्क्यू जारी था। नगर निगम ने जहां पिलर टूटा था वहां फिलहाल जैक लगा दिया है साथ ही मल्टी पर सूचना लगा दी है कि जब तक बिल्डिंग को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है वहां कोई नहीं रह सकता है।

स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जैसे ही गोल्डन टॉवर एक तरफ को झुकने लगा तो मल्टी में रहने वाले दहशत में आ गए। तत्काल फ्लैट खाली कर बाहर की तरफ भागने लगे। एक समय के लिए तो लगा कि अब मल्टी गिर ही जाएगी।

मल्टी में कोई न जाए इसके लिए मल्टी के दोनों तरफ बेरीकेड्स लगाकर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। पुलिस वहां जाने वालों को रोक रही है। कुछ समय के लिए पुलिस को वहां तमाशा देखने वालों को भी खदेड़ना पड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

           टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सरकारी अधिकार...