जिलेभर में जारी है “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण

विधायक  राठौर की मौजूदगी में भितरवार के महाविद्यालय में हुआ सामूहिक वृक्षारोपण 

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिले के गाँव-गाँव में व कस्बे-कस्बे में वृहद स्तर पर पौधे रोपे जा रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को भितरवार के शासकीय महाविद्यालय परिसर में विधायक श्री मोहन सिंह राठौर की मौजूदगी में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जन अभियान परिषद एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। 
 
विधायक  राठौर ने महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप माहेश्वरी, भितरवार के एसडीएम श्री डी एन सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा चौधरी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल एन पिप्पल व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक खरे सहित भितरवार कस्बे के जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधे रोपे। साथ ही रोपे गए पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वय अधिकारी मनोज दुबे ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...