हाथरस में हुई भगदड़ में ग्वालियर की रामश्री की मृत्यु

ग्वालियर / बीते रोज उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में ग्वालियर शहर के जगजीवन नगर, कुम्हरपुरा ठाठीपुर निवासी श्रीमती रामश्री पत्नी स्व. दयाल सिंह की भी मृत्यु हुई है। इस आशय की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर राजस्व अधिकारी मृतक महिला रामश्री के घर पर पहुँचे और उनके परिजनों से भेंट कर जानकारी ली। बुधवार को परिजन रामश्री का शव लेकर ग्वालियर आए और उनकी अंत्येष्टि की गई। इस दौरान राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे। 

परिजनों एवं स्थानीय निवासियों ने बताया कि रामश्री सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में अपने अन्य पड़ोसियों के साथ एक बुलेरो वाहन से सत्संग में शामिल होने हाथरस गए थे। सत्संग के दौरान हुई भगदड़ से रामश्री की मृत्यु हो गई। उत्तरप्रदेश प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के बाद रामश्री के परिजनों को शव सौंपा गया और एम्बूलेंस से ग्वालियर तक शव पहुँचाने की व्यवस्था कराई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...