ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संगम भवन ओल्ड हाईकोर्ट लेन स्थित केंद्र के लगभग 35 से अधिक भाई एवं बहनों ने आज फूलबाग स्थित गाँधी उद्यान में नगर निगम द्वारा आयोजित एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत लगभग 105 पौधे रोपे।
वृक्षारोपण के लिए मुख्य रूप से पधारे ग्वालियर के संभाग आयुक्त मनोज खत्री, नगर निगम आयुक्त, हर्ष सिंह, अपर आयुक्त विजय राज, वार्ड पार्षद अपर्णा पाटिल, वार्ड जेडओ विपिन दुबे, ब्रह्माकुमारीज संस्थान से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई, बीके महिमा बहन, बीके आरएस वर्मा, बीके राजेन्द्र सिंह, जगदीश मकरानी, बीके गुप्ता, गजेन्द्र अरोरा, राजेश चावला, संतोष बंसल, सुरेन्द्र बैस, बीके जीतू जैन, प्रशांत कुमार, किरण सारड़ा, आरएस गुप्ता, राजेंद्र बिन्चुरकर, योगेश जसेजा, जी एस मौर्य, वीएम सोनी, डॉ ऋचा गुप्ता, दीपा अगीचा, गीता अग्रवाल, रीता मिड्ढा, माधवी गुप्ता, राजश्री गुप्ता, सीमा गुप्ता, आदर्श प्रताप, शांति बाई, कंचन तलरेजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें