ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा अंचल के नवनिर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह, शिवमंगल सिंह तोमर एवं श्रीमती संध्या राय तीनों सांसदों का सम्मान समारोह 6 जुलाई शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न होगा।
कैट के प्रदेश पदाधिकारी रवि गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर प्रथम मंजिल एयर कण्डीशन हॉल में प्रातः 10.30 बजे से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, उपाध्यक्ष राजू कुकरेजा, प्रदेश सचिव ललित नागपाल के अतिरिक्त मुरैना से प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेशचंद अग्रवाल, शिवपुरी प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन के अतिरिक्त कैट के जिला अध्यक्ष मुरैना भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर आदि उपस्थित रहेंगे। कैट के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वागत समारोह में ग्वालियर अंचल के अनेक व्यापारी सम्मिलित होंगे एवं कैट के माध्यम से व्यापारिक हितों के लिये कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें