वन विभाग जतारा की अतिक्रमण के विरुद्ध बेदाखली की गई बुलडोजर कार्यवाही

अजय अहिरवार aapkedwar News 

  जतारा–जतारा रेंज अंतर्गत वन अमले के सहयोग से कर्मोरा परिक्षेत्र सहायक वृत की बीट मगरई नंबर 1 एवं 2 के कंपार्टमेंट नंबर 

पी 317 ,331 ,316 एवम 318 में  वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियो द्वारा किए गए पुराने अतिक्रमण के विरुद्ध रेंजर जतारा शिशुपाल अहिरवार द्वारा अलग अलग तीन टीमें बनाकर वन क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही 3 से 4 जेसीबी मशीन लगाकर की गई है । जिसमे वन भूमि पर वर्षो पुराने अवैध अतिक्रमण जिनको वर्षात होने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हर साल की तरह इस बार भी रातों रात जुताई करके फसल बोई गई थी उसको आज दल बल के साथ नष्ट करके गहरी खाई और बड़े गड्ढे खोदकर चारों तरफ से ट्रेंच खोदकर उस पर कटीली झंडियों का बीज बोकर बेदखल किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पाली के वन क्षेत्र में ३० हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र और बसंतगुआ /पूछा अन्तर्गत 40 हेक्टेयर से भी अधिक वन क्षेत्र को अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराया गया जिसमे प्लांटेशन का कार्य किया जायेगा।

खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है जिसको लगातार जारी रखा जाएगा।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन संरक्षक वन वृत छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देश के अनुक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे वन विभाग जतारा का संपूर्ण वन अमला शामिल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...