सात जोड़ों ने किया दाम्पत्य जीवन में प्रवेश
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत डबरा में आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 7 जोड़ों ने वासंती परिधानों में सजधजकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। जनपद पंचायत डबरा की अध्यक्ष श्रीमती प्रवेश गुर्जर व उपाध्यक्ष श्री वृंदावन सिंह बघेल सहित जनपद पंचायत के सदस्यगणों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के तत्वावधान में भड़ली नवमी के पावन अवसर पर सामुदायिक भवन डबरा में आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रत्येक वर-वधु को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 – 49 हजार रूपए के चैक प्रदान किए। साथ ही सभी वर-वधुओं के सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें