सोमवार हो सकता है मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार

भोपाल / मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार को हो सकता है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. कैबिनेट विस्तार की सूचना राजभवन भी पहुंच गई है. उनके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में आए कुछ और नेताओं के नाम की भी चर्चा हो रही है. सोमवार सुबह कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम हो सकती है. इस दौरान 1 से 2 मंत्री शपथ ले सकते हैं. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रमुख नेताओं से मुलाकात कैबिनेट विस्तार की सहमति भी ले लिया हैI 

रामनिवास रावत के मंत्री बनने की चर्चा है. वह विजयपुर सीट से विधायक हैं.लोकसभा चुनाव के दौरान वे बीजेपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस से विधायक पद पर इस्तीफा देकर अब वे उपचुनाव लड़ेंगे. तो वहीं छिंदवाड़ा से कमलेश शाह के शपथ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. माना जा रहा है कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी शपथ हो सकती है l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

           टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सरकारी अधिकार...