अग्निवीर भर्ती स्थल पर बेरीकेटिंग सहित सभी व्यवस्थायें पुख्ता हों – कलेक्टर

 

भर्ती की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती चौहान की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

ग्वालियर में एक अगस्त की मध्यरात्रि से 12 अगस्त तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली

लगभग साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में होंगे शामिल

 ग्वालियर / ग्वालियर में होने जा रही अग्निवीर भर्ती रैली को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र में एक अगस्त की मध्यरात्रि से 12 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी। इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अग्निवीर भर्ती से जुड़े सेना के अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बेरीकेटिंग व टेंट सहित सभी व्यवस्थायें 30 जुलाई तक मुकम्म्ल करने के निर्देश दिए। 

यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, निदेशक आर्मी भर्ती कार्यालय मुरार कर्नल पंकज कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि भर्ती स्थल पर पर्याप्त संख्या में पेयजल प्वॉइंट व अस्थायी शौचालय स्थापित करें। साथ ही प्रवेश व निकास द्वार, भर्ती स्थल तक पहुँचने और वापस होने के सभी मार्गों पर पुख्ता बेरीकेटिंग की जाए। उन्होंने भर्ती स्थल पर एम्बूलेंस व मेडीकल टीम तैनात करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि अभ्यर्थियों के साथ आने वाले परिजनों के लिये भी अलग से टेंट लगवाए जाएं। दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग स्थल निर्धारित करने के लिये भी उन्होंने कहा। 

निदेशक आर्मी भर्ती कार्यालय मुरार कर्नल पंकज कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि लिखित परीक्षा में सफल हो चुके लगभग 9 हजार 500 अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि एक अगस्त की रात 2 बजे से अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू हो जायेगी। भर्ती रैली 12 अगस्त तक चलेगी। हर दिन औसतन 1100 से 1200 अभ्यर्थी भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थियों के आधारकार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, ड्रायविंग लायसेंस व शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाण-पत्रों की बारीकी से जांच की जायेगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में काउण्टर बनाए जायेंगे। भर्ती रैली को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर में लगभग दो किलोमीटर लम्बाई में बेरीकेटिंग की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...