ग्वालियर शहर में दो शिफ्टों में चलेंगे ई-रिक्शा

 

सांसद  कुशवाह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 

ट्रैफिक प्वॉइंट का करें युक्तियुक्तिकरण और सभी प्वॉइंट पर लगवाएं सीसीटीव्ही कैमरे – कुशवाह 

ग्वालियर / शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये दो शिफ्टों में ई-रिक्शा का संचालन किया जायेगा। यह निर्णय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा शहर में ई-रिक्शा प्रबंधन के लिये बनाई गई कार्ययोजना पर समिति ने सहमति जताई। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये उपयोगिता के अनुसार ट्रैफिक प्वॉइंट का युक्तियुक्तिकरण करें। साथ ही शेष सभी प्वॉइंट पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाकर इन्हें स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ें।  

मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री अभय चौधरी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सियाज के.एम., चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एच के सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री ओमहरि शर्मा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण व यातायात पुलिस के अधिकारियों सहित समिति के अन्य सदस्यगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

 जिला सड़क सुरक्षा समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार शहर में दो शिफ्टों में दोपहर 3 बजे से रात्रि 3 बजे तक एवं रात्रि 3 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंजीकृत ई-रिक्शा संचालित होंगे। ई-रिक्शा चालकों को रोजगार के समान अवसर मिल सकें, इसके लिये एक माह बाद शिफ्ट चेंज की जायेंगीं। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पंजीकृत ई-रिक्शा को चलाने की अनुमति ही शहर में रहेगी। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जानकारी दी कि पिछले दिनों शहर में 6 स्थानों पर नाके सह शिविर लगाकर लगभग 5 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत किए गए हैं। 

शहर के प्रवेश द्वारों पर सीसीटीव्ही लगाकर बनाएं ट्रैफिक प्वॉइंट 

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएँ, जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिले। उन्होंने प्रवेश द्वारों पर ट्रैफिक प्वॉइंट स्थापित करने के लिये भी कहा। श्री कुशवाह ने यह भी कहा कि शहर के सभी ट्रैफिक प्वॉइंट पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने से यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ-साथ राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी।

शहर में पार्किंग स्थल बढ़ाने और लेफ्ट टर्न फ्री करने पर जोर 

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने शहर में सर्वेक्षण कर अधिक से अधिक छोटे-बड़े पार्किंग स्थल स्थापित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा खासतौर पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही कहा कि तिराहे-चौराहों पर विशेष प्रयास कर लेफ्ट टर्न फ्री कराए जाएं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस पर जल्द अमल किया जायेगा। बाड़े से दौलतगंज सहित शहर के अन्य मार्गों पर वाहनों के राँग साइड आवागमन को रोकने के लिये प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिये भी बैठक में कहा गया। 

पोल शिफ्टिंग के लिये दो हफ्ते के भीतर करें सर्वे 

शहर के यातायात में बाधा बन रहे शेष सभी विद्युत पोल शिफ्ट करने पर बैठक में विशेष बल दिया गया। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से कहा कि दो हफ्ते के भीतर नगर निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सर्वे कार्य पूर्ण करें और जरूरत के मुताबिक पोल शिफ्टिंग की कार्रवाई को आगे बढ़ाएं। 

चिन्हित ब्लैक स्पॉट सहित अन्य स्थलों को दुर्घटना फ्री बनाएँ 

जिला सड़क सुरक्षा समिति ने जिले में अधिक दुर्घटनाओं की वजह से चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दुर्घटना फ्री करने के लिये आवश्यक सुधार करने पर भी विशेष जोर दिया। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ब्लैक स्पॉट के अलावा ऐसे अन्य स्थल चिन्हित कर सुधार कार्य कराएँ, जहां दुर्घटनायें सामने आई हैं। उन्होंने रायरू, गणेशपुरा, बेहटा, शीतला माता तिराहा व सिकरौदा सहित अन्य दुर्घटना स्थलों की ओर ध्यान आकर्षित किया। श्री कुशवाह ने कहा विषय विशेषज्ञ से स्टडी कराकर ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं कम करने के उपाय किए जाएं। सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि अगर तीन माह के भीतर ब्लैक स्पॉट का प्रबंधन नहीं किया गया तो दुर्घटना होने पर  जिस विभाग की सड़क है उसके अधिकारी जवाबदेह होंगे।

सांसद श्री कुशवाह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से मेहरा के स्थान पर सिकरौदा चौराहे पर टोल टैक्स स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के लिये नेशनल हाईवे की 103 नम्बर एम्बूलेंस का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये भी कहा। साथ ही पुलिस अधीक्षक से कहा कि सिकरौदा चौराहे पर पुलिस चौकी की स्थापना कराई जाए। 

स्कूल वाहनों की गहनता से की जाए जांच 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विशेष जोर देकर कहा गया कि स्कूली बसों सहित अन्य वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से सभी आवश्यक इंतजाम रहें। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि संबंधित अधिकारी विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूली वाहनों की जांच करें। साथ ही गैस से चलने वाले स्कूली वाहनों को सख्ती से रोका जाए। 

दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने वाले सेवाभावी नागरिकों का कराएं सम्मान 

दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुँचाने वाले सेवाभावी नागरिकों का सम्मान कराने और उन्हें सरकार द्वारा संचालित सोलेशियम फण्ड से सम्मान राशि दिलाने के लिये भी बैठक में कहा गया। ज्ञात हो शासन द्वारा संचालित इस योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिक को सरकार द्वारा 5 हजार रूपए की सम्मान राशि दी जाती है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को ऐसे प्रकरण अपने क्षेत्र के एसडीएम को भेजने के निर्देश दिए। 

वाहनों से अनाधिकृत काली फिल्म और हूटर हटवाएं 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वाहनों से काली फिल्में और अनाधिकृत रूप से लगे हूटर हटवाने पर भी बल दिया गया। समिति ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस दिशा में प्रमुखता से कार्रवाई की जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...