जल भराव संबंधी समस्याओं को दूर कराने के लिए मौके पर भी पहुँचे
तेज बरसात के बीच लोगों के पास पहुँचकर सुनी समस्याएँ और कराया निदान
हर समस्या का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जायेगा – मंत्री तोमर
एक ही छत के नीचे स्थानीय बस्तियों के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को “जन-सुनवाई” की। बहोड़ापुर स्थित नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्र.-1 परिसर में यह जन-सुनवाई हुई। इस दिन सुबह से ही हो रही तेज बारिश में मंत्री श्री तोमर लोगों के बीच पहुँचे और एक – एक कर सभी की समस्यायें सुनीं। शिविर में सामने आईं जल भराव संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये उन्होंने जन-सुनवाई के बाद अधिकारियों व क्षेत्रीय नागरिकों के साथ संबंधित बस्तियों का मौका मुआयना भी किया।
मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की निकासी ठीक न होने से आ रही जल भराव संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देश दिए कि तात्कालिक रूप से पानी निकासी का इंतजाम तो करें ही, साथ ही इस समस्या के स्थायी समाधान के लिये पुख्ता कार्ययोजना बनाकर मूर्तरूप दें। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने जन-सुनवाई में मौजूद नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जायेगा। शिविरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा की गई जन-सुनवाई में बहोड़पुर, विनयनगर, आनंदनगर, मेवाती मोहल्ला, अपना घर कॉलोनी, शीलनगर, घोसीपुरा, बारह बीघा व चौबीस बीघा सहित शहर के वार्ड क्र.-1, 3 व 5 की अन्य बस्तियों से आए लगभग 250 लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। उन्होंने जन-सुनवाई में मौजूद अधिकारियों के माध्यम से बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। साथ ही जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर संभव नहीं था, उन्हें सूचीबद्ध कराकर समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों को दिए।
जन-सुनवाई सह समस्या निवारण शिविर में बिजली, सीवर, पेयजल, साफ-सफाई, जल भराव, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कामकाजी, हाथठेला व मजदूरी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सीमांकन व बटवारा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सेवाओं सहित लगभग ढाई सौ आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश का निराकरण मौके पर ही किया गया।
इन बस्तियों में पहुँचकर जल भराव की समस्या का निदान करने के दिए निर्देश
जनसुनवाई के बाद ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बरा गाँव, बहोड़ापुर चौराहा, आनंदनगर बी व सी ब्लॉक सहित अन्य उन निचली बस्तियों में पहुँचे जहाँ अत्यधिक बारिश की वजह से जल भराव की समस्या बनी है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इस क्षेत्र के नाले-नालियों में आ रही रूकावट को तत्काल दूर कर जल भराव की समस्या हल करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि कहीं पर जल निकासी के लिये नाला-नाली बनाने की जरूरत हो तो उसकी तत्काल कार्ययोजना बनाकर मूर्तरूप दें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अतुल सिंह सहित निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें