एमपी ऑनलाइन व सीएससी कियोस्क पर भी होगा ई-केवायसी एवं खसरे को समग्र से लिंक कराने का काम

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कियोस्क संचालकों से शिविर लगाकर अधिकाधिक नागरिकों को लाभान्वित कराने के दिए निर्देश 

शासन द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्यम से कियोस्क संचालकों को किया जायेगा शुल्क का भुगतान 

राजस्व महाअभियान के दौरान ई-केवायसी एवं खसरे को समग्र से लिंक करने की सुविधा एमपी ऑनलाइन व सीएससी कियोस्क के माध्यम से आम नागरिक नि:शुल्क रूप से करा सकते हैं। इसके लिये निर्धारित शुल्क 18 रूपए का भुगतान संबंधित कियोस्क को एमपीएसईडीसी के माध्यम से किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले में संचालित सभी एमपी ऑनलाइन व सीएससी कियोस्क के संचालकों से शासन के निर्देशों के तहत आम नागरिकों को शिविर लगाकर यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कहा है। 

ज्ञात हो राजस्व महाअभियान 2.0 का आयोजन गत 16 जुलाई से शुरू हुआ था, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा। राजस्व महाअभियान के दौरान ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग का कार्य भी अभियान बतौर किया जा रहा है। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कियोस्क संचालकों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि कियोस्क स्तर पर शिविर लगाकर अधिकाधिक नागरिकों को ई-केवायसी एवं खसरे में आधार लिंक की सुविधा उपलब्ध कराएं। इस कार्य में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी व ग्राम पंचायत सचिव का सहयोग लिया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...