सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों पर अमल जारी

ब्लैक स्पॉट रायरू व बरौआ पहुँच मार्गों पर दुर्घटनायें रोकने के लिये बनाए स्पीड ब्रेकर 

  ग्वालियर /  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दुर्घटना फ्री बनाने का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। इस कड़ी में रायरू एवं बरौआ पहुँच मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। स्पीड ब्रेकर बनने से यहां से गुजरने वाले वाहनों की गति कम होगी, जाहिर है दुर्घटनायें भी रूकेंगीं। 

ज्ञात हो गत 16 जुलाई को सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रायरू और बरौआ पहुँच मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया था। सांसद ने यहां पर दुर्घटनायें रोकने के लिये ठोस कार्रवाई करने को कहा था। इस पालन में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ओमहरि शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पर तकनीकयुक्त स्पीड ब्रेकर बनवाने की कार्रवाई को अंजाम दिलाया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...