टीआई आनंद राज की आंख की किरकिरी बनी मीडिया, अभद्रता का सिलसिला जारी

पत्रकार संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी देकर सौंपा ज्ञापन

अजय अहिरवार aapkedwar News 

टीकमगढ़। थाना कोतवाली टीआई आनंद राज अपने कार्यकाल में आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों को अपमानित चुके हैं। राजनैतिक संरक्षण के चलते उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह कोतवाली क्षेत्र मेंc अपराधियों को संरक्षण देने से लेकर सुविधा शुल्क बसूलने के मामले में चर्चाओं में बने रहे हैं। आईपीएल के मामले में हुई छीछालेदर को देखते हुए एसपी टीकमगढ़ ने अपनी टीम को इलाके में सक्रिय कर कामयाबी हासिल की। मीडिया में लगातार प्रकाशित इन खबरों से ही शायद बौखलाकर कोतवाली टीआई एक के बाद एक पत्रकारों को अपना निशाना बनाते आ रहे है। पत्रकारों ने कोतवाली पुलिस की बढ़ती मनमानी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आंदोलन तक की चेतावनी दी है। अब देखना है कि कोतवाली टीआई आनंद राज द्वारा पत्रकारों को अपमानित किए जाने का यह सिलसिला आखिर थमता है, या फिर  इसके बाद उनकी बौखलाहट और भी बढ़ती है। बताया गया है कि  जिले में पुलिस द्वारा  लगातार पत्रकारों से की जा रही अभद्रता एबं प्रताडऩा को लेकर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के दौरान बरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अरजरिया, विष्णु श्रीवास्तव एबं अनुराग दीक्षित ने कहा कि जिले के थानों में पुलिस द्वारा पत्रकारों से अभद्रता एबं प्रताडऩा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अगर कोई पत्रकार किसी खबर के लिए थाने में जाता है, तो उनसे बोला जाता है कि तुम यहां क्या कर रहे हो, यहां से जाओ। पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ इस तरह अभद्रता व प्रताडऩा का व्यवहार किया जाना असहनीय है। पत्रकारों ने ज्ञापन के दौरान कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया, जिनमे पुलिस थाना प्रभारियों द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई। पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि अगर अब किसी पत्रकार के साथ अभद्रता या प्रताडऩा का कोई मामला सामने आया तो एसपी ऑफि स के सामने तंबू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और अगर कोई पत्रकार किसी मामले में दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ  बाकायदा कार्यवाही की जाए, लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच करने के बाद कार्यवाही हो। जांच के बाद अगर कोई पत्रकार दोषी पाया जाता है, तो पत्रकार संगठनों को कार्यवाही से कोई आपत्ति नहीं होगी। ज्ञापन के दौरान कई पत्रकार शामिल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अरजरिया, सूर्य प्रकाश गोस्वामी, अनुराग दीक्षित, जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु श्रीवास्तव, लतीफ  अली, अनिल रावत, शैलेन्द्र द्घिवेदी, राजेश मिश्रा, सूर्य प्रकाश खरे, महेंद्र द्घिवेदी, दीपक अग्रवाल, समीर खान, सत्तार खान, रवि ताम्रकार, विकास राय, खलील खान, चंदनराज उटमालिया, लोकेंद्र सिंह परमार, सुधीर पटेरिया, राजेश यादव, विकास राय, मोहसिन अहमद, सौरभ चतुर्वेदी, ऋ षि अवस्थी, राजकुमार रैकवार, राजेन्द्र श्रीवास्तव, शालिम खान, नसीम अली सहित अनेको पत्रकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...