24 घण्टे के अंदर चोरी गया मशरूका बरामद कर 05 आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर चोरी गया मशरूका बरामद कर 05 आरोपियों को गिर0 कर न्यायालय पेश किया गया कर न्यायालय पेश किया गया

Aapkedwar news –ajay ahirwar

बल्देवगढ़–थाना बल्देवगढ अंतर्गत ग्राम अहार में तालाब के पास रखे नल जल योजना के लोहे के पाईपों के ढेर में से 04 लोहे के पाईप कीमती 80,000/- रूपयें के दिनांक 29/08/2024 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की  रिपोर्ट  पर से थाना बल्देवगढ में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अप० क्रं0 346/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा  की विवेचना तत्पर्यता से की जाकर चोरी गयें पाईपों एवं अज्ञात आरोपी की तलाश की गई जो मुखबिर की सूचना पर एक लाल रंग की आयसर गाडी क्रं0 एमपी 04 जीबी 4210 के चालक से चोरी गयें 04 लोहे के पाईप कीमती 80,000/- रूपयें के मय आयसर गाडी के जप्त कर आरोपीगण चालक 1- अनिल पिता बृजलाल अहिरवार उम्र 22 साल निवासी महुआ खेरा थाना राहतगढ, 2- आनंद पिता बीरेन्द्र अहिरवार उम्र 19 साल निवासी राहतगढ थाना राहतगढ, 3- राजाभाई पिता बारेलाल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी दुगाहरी मण्डी बामौरा विदिशा, 4 रानू उर्फ गनू पिता काशीराम विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी सापौन थाना बडागांव एवं 5- सत्यजीत पिता चन्द्रभान यादव उम्र 25 साल निवासी गनेशपुरा थाना बल्देवगढ को गिर0 किया जाकर कुल 12,80,000/- रूपयें का मशरूका बरामद किया गया। प्रकरण में चोरी गयें लोहे के पाईप व आयसर गाडी की तलाश करने में उनि. अंकित दुबे, प्र0आर0 144 रविन्द्र यादव, प्र0आर0 538 प्रवीण पाठक, प्र0आर0 386 मुकेश राय, प्र0आर0 113 भगतराम यादव, आर0 518 जितेन्द्र राजपूत, आर0 380 केशव लोधी, आर0 42 भागीरथ लोधी, आर0 562 अशोक, आर0 332 अनुज, आर0 617 झल्लुप्रसाद, म0आर0 701 रिया जैन का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जिला बैठक : सुशासन दिवस के लिए तय हुए कार्यक्रम

        टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  25 दिसंबर को अधिक संख्या में खजुराहो पहुंचेंगे टीकमगढ़ के लोग  केन बेतवा लिंक परियोजना का अटल जी...