टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को गंभीर अपराध घटित करने वाले आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी जतारा उप निरीक्षक संदीप चौधरी के नेतृत्व में थाना जतारा में घटित गंभीर अपराध के आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*घटना विवरण एवं पुलिस कार्यवाही*- फरियादी दीपक पटैरिया निवासी ग्राम कंदवा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.08.2024 को सुबह 09.30 बजे आरोपी 1. ओमप्रकाश पटैरिया 2. द्वारिका पटैरिया 3. विधि विरुद्ध बालक द्वारा पुरानी रंजिश पर से फरियादी के साथ मारपीट की एवं आरोपी ओमप्रकाश द्वारा फरियादी की मां माया पटैरिया को जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली मारकर घायल कर दिया है। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना जतारा में अपराध क्रमांक 272/2024 धारा 109 (1), 115(2), 3 (5) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जतारा पेश किया।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक संदीप चौधरी, उप निरीक्षक रिंकी कोरी, प्रआर0 141 अमरचन्द्र, प्रआर0 23 बालकिशन, प्रआर0 117 नरेन्द्र, प्रआर0 184 पुष्पेन्द्र शर्मा, आर0 640 राघवेन्द्र, आर० 43 मनोज सविता, आर0 677 राजवीर, आर0 632 रूपेश दीक्षित, आर0 437 जितेन्द्र, आर0 602 अरूण चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें