वन विभाग जतारा के द्वारा इस स्वतंत्रता दिवस को बनाया गया खास

जतारा रेंज ऑफिसर शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में 300 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर किया सम्मानित

Aapkedwar news–अजय अहिरवार 

जतारा–टीकमगढ़ वन मंडल के जतारा रेंज ऑफिसर शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में 300 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर किया सम्मानित और उस पर पौधा रोपण कराने में उनकी टीम के 11 सदस्यों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वन भवन मुख्यालय भोपाल में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है l 


*वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना*: शिशुपाल अहिरवार और उनकी टीम ने वन परिक्षेत्र जतारा की विभिन्न बीटों में 300 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और उसवन भूमि पौधा रोपण करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

- *राज्य स्तरीय पुरस्कार*: यह सम्मान राज्य स्तर पर दिया गया है, जो वन परिक्षेत्र जतारा शिशुपाल अहिरवार और उन टीम की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। जिसके लिए समय समय पर वन वृत छतरपुर के वन संरक्षक संजीव झा और वन मंडल टीकमगढ़ के वन मंडल अधिकारी गर्वित गंगवार के द्वारा टीम को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए हौसला बढ़ाया गया।।

- *स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान*: यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिया गया है, जो इसे और भी विशेष बनाता है। *11सदस्यों की टीम में शामिल वन अमला* वन भवन भोपाल से राज्य स्तरीय पुरुष्कार से सम्मानित होने वाले सभी युवा वनरक्षक हैं जिनमे  सुभम पटेल,  आरती कुशवाहा , पुष्पेंद्र बुंदेला, सूर्यप्रताप सिंह, ललित राय, धीरज सोनी, विकास बाबू वर्मा, प्रमोद अहिरवार, राजकुमार अहिरवार , प्रेम लाल अहिरवार एवम अनिल जैन के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर  15 अगस्त 2024, स्वंतत्रता दिवस के सुअवसर वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं,और समस्त वन अमले की उपस्थिति में ध्वजा रोहण किया जाकर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए परिक्षेत्र स्तर पर अधीनस्थ शासकीय वन सेवको के साथ साथ वन सुरक्षा, और जल संवर्धन एवम वन्यप्रणियो के रेस्क्यू में सहयोग करने वाले समिती सदस्य , पर्यावरण प्रेमियों और समाज सेवियों को पुरुष्कृत किया गया। जिसमे ग्राम वन समिती आलपुर की महिला अध्यक्ष श्रीमती मिथिला यादव को उत्कृष्ठ वन सुरक्षा में सहयोग के लिए, समाज सेवी रिंकू पठान को वन्यप्राणी रेस्क्यू करने के किए, पर्यावरण प्रेमी मनोज सिंह को जल संरक्षण एवम संवर्धन के लिए प्रसस्ति पत्र प्रदाय किए गए। इसके साथ ही जतारा रेंज के  04 वनरक्षकों अमन प्रजापति, विवेक वंशकार, यासीन खान एवम शिवशंकर अहिरवार को ब्लॉक लेबल पर वन सुरक्षा, अतिक्रमण बेदखली, और वानिकी कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए गए।

जतारा वन विभाग और वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कार्यों की जन चर्चा आम बनी हुई है जिनके प्रयासों से वन विभाग की छवि के साथ साथ पर्यावरण की समृद्धि लगातार जारी बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कंगाल मध्यप्रदेश में माल ही माल

कर्ज में गले-गले तक डूबी मध्यप्रदेश में धन की कोई कमी नहीं है। मप्र की सरकार निवेश के लिए विदेशों के चक्कर काट रही है जबकि मध्यप्रदेश में चौ...