Aapkedwar news–अजय अहिरवार
टीकमगढ़–पुलिस प्रशासन की तत्परता के चलते आज एक मासूम की जिन्दगी बची है पूरा मामला ग्राम आस्तोन का है जहां पुलिस चौकी के पीछे 18 वर्षीय खुशबु अपने माता-पिता के साथ निवास करती है जिसको 16 अगस्त की रात्रि 7:30 बजे के तकरीबन जहरीले सांप ने कंधे में काट लिया बच्ची अचेतन होने लगी उसके भाई के द्वारा पुलिस को मदद हेतु सुचना दी गई पुलिस स्टाप ने बिना समय गंवाये अपनी निजी कार से परिजनों सहित खुशबू को अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया।
पुलिस स्टाफ की तत्परता से बच्ची की जान बचा ली गई। पुलिस की कार्य प्रणाली की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है। खुशबू अपने घर पर कुशलता पूर्वक है रक्षाबंधन का पर्व होने पर खुशबू अपने परिजनों सहित पुलिस चौकी में धन्यवाद देने पहुंची साथ ही सभी पुलिस स्टाफ को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधी एवं अपना भाई बनाकर पुलिस का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पुलिस चौकी अस्तोन प्रभारी ए.एस.आई. सतीश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार सोनी, आरक्षक कोमल सिंह चौहान,पप्पन जाटव, संजय यादव, के साथ खुशबू के माता-पिता,भाई उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें