जुआ खेलते पाए जाने पर पांच आरोपियों को लिया गया पुलिस अभिरक्षा में

जुआरियों से फोर व्हीलर वाहन, टू व्हीलर वाहन, नगदी सहित कुल मसरूका 16,74,680 रुपये का ज़ब्त

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब,अवैध हथियार, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा मय पुलिस स्टाफ के ग्राम कुर्राई में पुष्पेन्द्र सिंह घोष के खेत पर निर्माणधीन मकान से पांच आरोपियों को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।

पुलिस ने सोहन पिता सुरेश कुमार राय उम्र 29 साल नि० बायपास रोड टीकमगढ, मनीष पिता स्व० दयाचंद जैन उम्र 40 साल नि० पपौरा चौराहा टीकमगढ़, एजाद खान पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल नि० मोटे का मुहल्ला टीकमगढ़, जिनेन्द्र कुमार पिता नाथुराम जैन उम्र 56 साल नि० नन्दीश्वर कालोनी टीकमगढ, माधव सिंह पिता वेंकटसिंह परमार उम्र 42 साल नि0 दरगाय खुर्द थाना मोहनगढ़ आरोपी अभिरक्षा में लिये। साथ ही मौके से टक्कू उर्फ फिरोज खान नि० टीकमगढ़, इमरान खान नि० टीकमगढ, पुष्पेन्द्र सिंह नि० कुर्राई फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है।

आरोपियों से नकदी कुल 1,74680/-रुपए 02 मोटरसाईकिल, 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 01 बोलेरो कार, 05 मोबाईल, 52 ताश के पत्तो की 03 गड्डी, एक फट्टी सहित कुल मशरुका 16,74680 रुपये का जब्त किया गया।

कार्यवाही में रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय, रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश,निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी दिगौडा, उनि० नीरज लोधी, सउनि० कल्यान यादव ,आर० रीतेश मिश्रा, आर० जुलज परिहार, आर० नितिन पटेल, आर० कपिल कन्नौजिया, आर० अवधेश दांगी, आर० आशाराम अहिरवार, , प्रआर0 275 विजय, प्रआर0 557 अजय, आर0 240 अभय, आर0 82 देवेन्द्र, आर0 250 जाहर, आर0 96 जगभान, आर0 732 नीलू, आर0 142 राजेश, की अहम भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कंगाल मध्यप्रदेश में माल ही माल

कर्ज में गले-गले तक डूबी मध्यप्रदेश में धन की कोई कमी नहीं है। मप्र की सरकार निवेश के लिए विदेशों के चक्कर काट रही है जबकि मध्यप्रदेश में चौ...