अब विद्युत उपभोक्ताओं को भी केवाईसी करानी होगी

    राहुल बौद्ध

छतरपुर / मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वितरण केन्द्र बिजावर जिला छतरपुर द्वारा मीडिया रिपोर्ट मे अवगत कराया  गया की  बैंक की तरह अब विद्युत उपभोक्ताओं को भी केवाईसी करानी होगी, इसके चलते उपभोक्ताओं की जानकारी को अपडेट किया जाएगा। जिस तरह से सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों से केवाईसी कराई जाती है, ठीक उसी तरह विद्युत कंपनी भी अपने उपभोक्ताओं को सुविधा देने एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए केवाईसी करने जा रही है, इससे राज्य शासन की योजनाओं का  लाभ विद्युत उपभोक्ताओ को सीधा बैंक खाते में किया जाएगा। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी व्यक्तिगत विवरण को कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेट करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया शुरू की जा रही है, तथा उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया कि विद्युत वितरण केंद्र बिजावर के अधिकृत मीटर रीडर या विद्युत वितरण केंद्र बिजावर में ऑफिस में आकर उपभोक्ता केवाईसी करवा सकते हैं I

   उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत  जानकारी जैसे समग्र आईडी, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता, आधार नंबर इत्यादि को अपडेट किया जाएगा। साथ ही कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की सही पहचान और मोबाइल नंबर को सटीक रूप से टैग करने में मदद मिलेगी ताकि शासन द्वारा जो सब्सिडी दी जा रही वो सीधे विद्युत उपभोक्ता के खाते में पहुंच सके I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...