Aapkedwar news –ajay ahirwar
चंदेरा –टीकमगढ़ ओबीसी महासभा द्वारा जिले की लिधौरा तहसील के ग्राम चंदेरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार देवीदयाल चौरसिया दिनेश बंदेले को महासभा युवा मोर्चा का टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष की लहर छा गई इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने देवी दयाल चौरसिया का स्वागत करते हुए बधाई दी और ओबीसी महासभा के बरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त देवीदयाल चौरसिया के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रहलाद चौरसिया, छन्नूलाल चौरसिया नेता जी, बारेलाल चौरसिया नन्दू नेता,कन्तू चौरसिया, किशोरी लाल चौरसिया, अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति मनीषा चौरसिया,प़भुदयाल चौरसिया, आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें