रामपाल परिहार बने जेवर चौकी प्रभारी संभाला पदभार
Aapkedwar news–अजय अहिरवार
चंदेरा –टीकमगढ़ जिले के थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जेवर में आज जेवर चौकी प्रभारी डीपी गौतम को ग्रामीणों व स्टाफ के द्वारा भाव भीनी विदाई दी थाना प्रभारी चंदेरा नीतू खटीक की उपस्थिति में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया थाना प्रभारी नीतू ने सबसे पहले चौकी प्रभारी डीपी गौतम को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी इसके बाद पुलिस स्टाफ व ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को साल श्री फल व माला पहनाकर विदाई दी आपको बता दे की लंबे समय से पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर अपनी सेवा देकर सेवा का समय कल पूर्ण कर अपने पद से रिटायर हुए है I
इन्होंने कई जगह अपनी सेवाए दी है इनका सेवा कल साफ और स्वच्छ रहा है डीपी गौतम ने संबोधित करते हुए कहा की पुलिस को लोगो की सेवा निःस्वर्थ भाव से करनी चाहिए किसी के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिए इस मौके पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान उनके परिजन व चंदेरा पुलिस स्टाफ ग्रामीण शामिल रहे ।इस मौके पर पुलिस स्टाफ में थाना प्रभारी चंदेरा नीतू खटीक,वेद शर्मा, एस आई दयाराम चक्रवर्ती,राजकुमार कुशवाहा,नवागत चौकी प्रभारी जेवर रामपाल परिहार ग्रामीणों में अजय शर्मा,दीपक शर्मा,राजकुमार गुप्ता, सीपी उपाध्याय,अजय अहिरवार सहित पत्रकार व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें