मंदिर में हुई अज्ञात चोरी का खुलासा कर मशरुका सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

aapkedwarnews अजय अहिरवार 

टीकमगढ़ / ग्राम गोर के बिहारी जू मंदिर से भगवान नरसिंह की 04 मूर्तियां ,लड्डू गोपाल, गरुड़,02  कलशियां,भगवान राम दरबार की मूर्ति ,पूजा की प्लेट , सिंहासन के 02 छत कुल मशरूका कीमती लगभग ₹10000 का चोरी कर लिया गया था। जिस पर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 331(3),305(D) बी एन एस का कायम किया गया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त अपराध का खुलासा कर मशरुका सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  रोहित काशवानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहनगढ़ उप निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह घोसी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी जिसमे पुलिस द्वारा की  कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा मेहनत एवं हिकमत अमली से उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपियों को बावरी मोहनगढ़ तिगेला से चोरी गए माल मशरुका सहित अभिरक्षा में लिया गया जिनसे पूरा मशरुका नरसिंह भगवान की 04 मूर्तियां ,लड्डू गोपाल, गरुड़,02  कलशियां,भगवान राम दरबार की मूर्ति ,पूजा की प्लेट ,सिंहासन के 02 छत जप्त किया गया I 

पुलिस अभिरक्षा में लिए गए आरोपी गोविंद पिता गोमज मोगिया उम्र 32 साल गोविंद की पत्नी उम्र 30 साल दोनो निवासी प्रकाश नगर रेलवे स्टेशन के पास दतिया जिला दतिया मध्य प्रदेश का होना बताया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहनगढ़, उप निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह घोषी, उनि. प्रदीप तिवारी,चतुर सिंह,प्रधान आरक्षक- मनोज अहिरवार,राघवेंद्र श्रीवास्तव,आरक्षक- रजित,अजीत,सुनील,हितेश, महिला आरक्षक- ललिता ,नमिता मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...