जंगली सुअर के शिकारी गिरफ्तार

 Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

 टीकमगढ़ /  विदित हो कि विगत अगस्त के माह में दिनांक 28/08/2024 को वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के ग्राम चतुर्कारी में कुछ शिकारियों द्वारा एक जंगली सुअर का शिकार किया गया था जिसकी जानकारी लगने पर घटना दिनांक को वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के पहले ही सुअर के शिकार में संलिप्त शिकारी मौके से सबूतों को नष्ट करके फरार हो गए थे जिसके दूसरे दिन 29/08/2024 को पन्ना से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जैकी डॉग से सर्चिंग कराने पर एक आरोपी मिलन आदिवासी के घर से सुअर का मांस जप्त होने पर एवम अन्य आरोपियों के घर में डॉग जैकी के सर्च करने पर शिकार में संलिप्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार होकर इधर उधर छुपकर भाग रहे थे जिनकी घेरा बंदी करते हुए दिनांक 10/09/2024 को मय सबूतों के गिरफ्तार करके घटना स्थल का मुयायना और घटना स्थल से जंगली सुअर के शिकार की शिनाख्ती करके गिरफ्तार आरोपियों के जुर्म कुबूल करने पर उनको माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करके जेल दाखिला कराया गया।

जंगली सुअर के शिकार में जो आरोपी गिरफतार किए गए उनके नाम हल्के उर्फ रामरतन, मिलन, मनोहर, हरिराम, ठाकुरदास और पंचु आदिवासी निवासी चतुर्कारी थाना जतारा जिला टीकमगढ़ हैं।

अभी तीन से चार आरोपी फरार हैं ,जिनमे एक से दो रसूखदार आरोपीयों के नाम सामने आना बांकी हैं,जिन्होंने शिकार के लिए उकसाया था, और आरोपीयों को बचाने का प्रयास करने के साथ साथ वन विभाग को गुमराह किया गया था,ऐसे आरोपीयों की पहचान कर ली गई है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...