थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.

टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवाहा निवासी बोंड़ा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तरप्रदेश द्वारा जबरजस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया है। आबेदिका की रिपोर्ट पर थाना बमोरीकला पर अपराध क्रमांक 221/24 धारा  64,351(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये   पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बम्हौरीकला पुलिस द्वारा आरोपी नारायणदास पिता मनोदी उर्फ़ विनोदी कुशवाहा उम्र 27 साल निवासी बोडा थाना मऊरानीपुर जिला झासी उ.प्र. को 4 घण्टे के अन्दर ग्राम बोडा (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया  गया।

 पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्हौरीकला उनि. रश्मि जैन, उनि. आकाश रूसिया, प्रआर.33 अमर प्रताप सिंह, प्रआर. 156 शैलेन्द्र, आर. 549 संगम, आर. 152 शैलेन्द्र, 416 कृष्ण कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...