कैट का महिला उद्यमी सम्मेलन 15 अक्टूबर को



ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर महिला विंग द्वारा 15 अक्टूबर को महिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन होटल विवेक कॉन्टीनेन्टल टोपी बाजार लश्कर ग्वालियर पर दोपहर 3.00 बजे से होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रूचिका सिंह चौहान होंगी जबकि मुख्य वक्ता के रूप में कैट की कन्वेनर श्रीमती पूनम गुप्ता नई दिल्ली, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी श्रीमती रूचि प्रभाकर जयपुर एवं डायरेक्टर बीएचएम एग्रीजेन्टिक प्रा.लि. श्रीमती प्रीती शुक्ला अहमदाबाद अतिथिवक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी। 
कैट महिला विंग की जिला अध्यक्ष डॉ.गरिमा वैश्य,महामंत्री सीए शुभांगी चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गोयल ने बताया कि ग्वालियर की महिला उद्यमी इस सम्मेलन में भाग ले सकती है साथ ही कैट की सदस्य ऐसी महिलायें जो व्यवसाय में है अथवा व्यवसाय करना चाहती है, से भी इस सम्मेलन में शामिल होने हेतु आग्रह किया है। कैट की वरिष्ठ पदाधिकारी कविता जैन, रीनागांधी, साधना शाडिल्य, निधि अग्रवाल, निरूपमा मालपानी, बबिता डाबर, रानी गुप्ता, रानी बंसल, राखी गुप्ता, रश्मि अग्रवाल ने महिला उद्यमियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कंगाल मध्यप्रदेश में माल ही माल

कर्ज में गले-गले तक डूबी मध्यप्रदेश में धन की कोई कमी नहीं है। मप्र की सरकार निवेश के लिए विदेशों के चक्कर काट रही है जबकि मध्यप्रदेश में चौ...