पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म
aapkedwar news अजय अहिरवार
चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन बेचारी महिला की सुबह होने से पहले ही मौत हो गई करवा चौथ की रात की सुबह भी ठीक से नहीं हो पाई और महिला की सांसे थम गई पूरा मामला थाना चंदेरा पुलिस चौकी जेवर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरकनपुरा के ग्राम वनपुरा का है जहां एक 23 वर्षीय नव विवाहित महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है पूरा मामला इस प्रकार है ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला मालती कुशवाहा पति महेंद्र कुशवाहा उम्र लगभग 23 साल निवासी वनपुरा सुबह लगभग 3 बजे अपने कमरे से दूसरे कमरे में अपनी छोटी बच्ची उम्र लगभग 1 साल को अपनी सास के पास छोड़ने के लिए आई थी जब वापस अपने कमरे में गई तो कमरे में चल रहे कूलर की तार पर पैर आ गया और करंट लग गया जिससे महिला बेहोश हो गई जब परिजनों ने महिला को जमीन पर बेहोश पड़ा देखा तो परिजनों द्वारा आनन– फानन में महिला को झांसी मेडिकल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया परिजन शव को वापिस घर वनपुरा लाए इसके बाद परिजनों ने लगभग 12 घंटे बाद शाम चार बजे पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही जेवर चौकी प्रभारी रामपाल सिंह परिहार और लिधौरा तहसीलदार अजय झा,पटवारी जितेंद्र अहिरवार मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्डम के लिए जतारा स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया तहसीलदार अजय झा ने परिजनों को आश्वाशन दिया कि मैं बिजली विभाग में बात करूंगा और कोशिश करूंगा की परिजनों को आर्थिक लाभ दिया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें