टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

aapkedwar news–अजय अहिरवार 

टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला थाना लिधौरा ने थाना लिधौरा मे आकर रिपोर्ट की थी की जब वह अपने घर के सामने बैठा था तभी राहुल ठाकुर व शेलेन्द्र यादव एवं अन्य 6 लोग मोटरसाइकिल से आये और पीड़ित को बुरी-बुरी गालियां देकर जान से मारने की नियत से  कट्टे से फायर किया।

फरयादी की रिपोर्ट पर थाना लिधौरा मे अपराध बी.एन.एस.की विभिन्न धाराओं में 25-27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया था जिसमें वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देश दिये गये थे  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओ की जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी लिधोरा निरीक्षक जी.एस. बाजपेई के नेतृत्व मे पुलिस टीमें गठित की गई।जिसमे पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से कड़ी मेहनत से गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं कट्टा जब्त किये गए गिरफ्तार किए गए आरोपीयो में राहुल सिंह पिता हुकुम सिंह ठाकुर उम्र 29 साल नि० खुशीपुरा मोहल्ला लिधौरा शैलेन्द्र यादव पिता हरनारायण यादव उम्र 24 साल नि0 जेवर थाना चंदेरा रतिभान घोष पिता बीरन घोष उम्र 30 साल नि0 रामनगर थाना दिगौडा ,संजय उर्फ संजीव अहिरवार पिता पूरनलाल अहिरवार उम्र 22 साल नि० ढोंगा थाना देहात टीकमगढ,आकाश घोष पिता सोने सिंह घोष उम्र 30 साल निवासी वर्माडांग थाना दिगौडा,बिट्टी उर्फ पवन पिता जगजीवन अहिरवार उम्र 23 साल नि0 सेगुंवा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी I 

निरी० जीएस बाजपेयी, उप निरीक्षक मयंक नगायच, सउनि० रविन्द्र दीक्षित,  देवेन्द्र, प्र०आर०आदर्शमुनि, आर० अंकुल, विमल, सौरभ, सुनील, अरविन्द्र, दिलीप, कृष्णकांत, म0आर0 रोशनी, दीक्षा, आर०चा0 बजप्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...