प्रभुजी आहार फाउंडेशन ने सेवा के 5 वर्ष किये पूर्ण

ग्वालियर| प्रभुजी आहार फाउंडेशन ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। 11 अक्टूबर 2019 को आदित्य शर्मा (सागर पंडित) द्वारा शुरू की गई यह पहल आज एक बड़े काफिले का रूप ले चुकी है, जो निरंतर समाज की सेवा में तत्पर है।
आदित्य शर्मा ने इस अवसर पर सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जो शुरुआत अकेले की गई थी, वह आज गुरु महाराज जी के आशीर्वाद और सभी के सहयोग से एक व्यापक अभियान बन चुकी है।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रभुजी आहार फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना है। इस 5 साल के सफर में फाउंडेशन ने कई ज़रूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य सहायता प्रदान की है। फाउंडेशन के आदित्य शर्मा ने इस यात्रा को समर्पण और निष्ठा के साथ आगे बढ़ाया है, और आज यह समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुका है।
फाउंडेशन की इस उपलब्धि पर स्थानीय समुदाय के लोग भी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं और सभी ने आदित्य शर्मा और उनके सहयोगियों को भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रभुजी आहार फाउंडेशन के आदित्य शर्मा सभी की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं और भविष्य में भी समाज की भलाई के लिए और बड़े पैमाने पर कार्य करने की योजना बना रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...