एस.डी.ओ.पी जतारा एवं थाना प्रभारी जतारा ने आदिवासी बस्ती में नशा मुक्ति हेतु किया कार्यक्रम आयोजित

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.

 ग्राम के आमजन/युवाओं को नशा मुक्ति की दिलवाई शपथ

 ग़रीब बच्चों को मिठाई,पटाखा देकर मनाया दीपावली का त्योहार


टीकमगढ़ / पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम के मार्गदर्शन में अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस जतारा  अभिषेक गौतम ,थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी द्वारा जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम वैरवार की आदिवासी बस्ती में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आमजन/युवाओं/बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा न करने की शपथ दिलवाई एवं ग्रामीण बच्चों को दीपक,मिठाई,पटाखा,फुलझड़ी आदि देकर उनके साथ दीपावली का त्योहार मनाया ।


उपरोक्त कार्यक्रम में एस.डी.ओ.पी जतारा,थाना प्रभारी जतारा सहित ग्राम वैरवार के आमजन,बच्चे,जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी ,पुलिस सटाफ़ शामिल हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...