टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ / थाना बम्होरी कलां अंतर्गत आने वाले ग्राम दिनऊ के तालाब में शारदीय नवरात्रि के उपरांत आज शनिवार को दशहरा के पर्व पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब मे पानी अधिक होने से और मछली के जाल फंसने से एक युवक की मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बम्होरी कलां उपनिरीक्षक श्रीमति रश्मि जैन, पलेरा तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी, मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार थाना बम्होरी कलां अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिनऊ में तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गांव का कमलेश अहिरवार पुत्र भगोला अहिरवार उम्र 18 साल अपने साथियों के साथ दोपहर के दो बजे के लगभग गया हुआ था, जहां पर तालाब में पानी अधिक होने और वहां पर मछली पालन करने वाले मछुआरों के द्वारा तालाब में पहले से जाल डाला गया था जिससे जाल में फंसते ही वह बाहर नहीं निकल पाया और पानी में डूबने लगा तो उसके साथियों ने जब देखा तो उन्होंने की पुकार लगाई तो बाहर खड़े लोग भी बचाने के लिए पहुंच गए तब तक कमलेश पानी में पूरी तरह डूब चुका था जिसे किसी तरह स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा लाया गया, जहां पर घटना की जानकारी मिलते ही जतारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, एस डीओपी पुलिस अभिषेक गौतम, तहसीलदार डा अवंतिका तिवारी,नायव तहसीलदार पीके खरे पलेरा, आदि ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्होंने डॉक्टर से बातचीत की जहां पर डॉक्टर पानी में डूबने वाले युवा कमलेश को मृतक घोषित कर दिया I
अस्पताल परिसर में परिजन हंगामा करने लगे और उनका आरोप था कि उसे पानी में जान बूझकर डुबाया गया तथा मछुआ समुदाय के द्वारा मछली पालन के लिए जो जाल डाला गया उसे जाल में फंसने से मौत हुई है, यह जान बूझकर डाला गया यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है, फिर हाल पुलिस ने इस मामले को लेकर परिजनों को आश्वासन दिया है, कि पीएम उपरांत घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी फिर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें