ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन

भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे

Aapkedwar news–अजय अहिरवार 

लिधौरा//ओबीसी महासभा की टीकमगढ़ इकाई के तमाम कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर लिधौरा रेस्ट हाउस पहुंचकर मीटिंग कर नगर के मुख्य चौराहे से जुलूस निकालकर भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

 किसानों के साथ चल रहे भ्रष्टाचार और तमाम प्रकार के काम न करने के और बिगाड़ने के पटवारियों पर लगाए आरोप,ज्ञापन में की गई मांगे जिसमें किसानों के बिजली बिल माफ एवं अस्थाई कनेक्शन के बिजली बिल हाफ किए जाएं,1 दिन में 12 घंटे बिजली दी जाए, किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया खाद मिले,समितियों और व्यापारियों पर अधिक रेट पर खाद बेचने पर कार्रवाई की जाए, तहसील लिधौरा एवं जतारा एसडीएम कार्यालय में लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत किया जाए, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में बेहतर व्यवस्थाएं और कड़ी निगरानी रखी जाए, प्रत्येक 10 पंचायत के बीच एक कृषि अनुसंधान केंद्र खोला जाए जिससे किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकें, जिले में उद्योग खोला जाए, जातिगत जनगणना कराई जाए, चंदेरा के बापूनगर से ग्राम मडोरी पहुंच मार्ग व्यवस्थित तरीके से खुलवाया जाए और बनाया जाए। उपर्युक्त मांगों को लेकर ओबीसी महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से मांगे पूरी करवाने की बात कही। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में ओबीसी महासभा जिला इकाई टीकमगढ़ ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ  ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला अध्यक्ष निलेश यादव, सीबी कुशवाहा, सीताराम लोधी,अखिलेश यादव,दिनेश चौरसिया, कौशल प्रजापति,उत्तम नापित,कमलेश कुशवाहा, कैलाश यादव,पुनीत रजक,यशपाल चौरसिया, भगवानदास बाबा जी, लवली कुशवाहा,बलराम देवेंद्र एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...