चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.

 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम एवं एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक द्वारा अपराध क्र 150/24 धारा - 296,115(2),119(1), 351(2),3(5) बी.एन.एस में  पिछले 02 माह से फरार चल रहे आरोपी नारायण उर्फ नत्थु पिता रन्चु यादव उम्र 37 साल निवासी महेबा चक्र 3 को दिनांक 26/10/24 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जतारा मे पेश किया गया ।

 *सराहनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में उनि. नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा, सउनि रामपाल सिंह परिहार चौकी प्रभारी जेवर, प्रधान आर.407 रामचंद्र नायक, आर. 170 काशीराम, आर. 711 मोहित, आर.566 योगेन्द्र, आर. 713 गणेश, आर., 715 कपिल, म.आर 663 अंकिता ,म.आर. 432 रुचि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...