प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.
टीकमगढ़ :- केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम मथुरा द्वारा मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से आज टीकमगढ़ में अनुसूचित जनजाति विकास कार्य योजना के अंतर्गत एक दिवसीय वैज्ञानिक बकरी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बकरी पालकों को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 12 पौधे जिनमे फलदार एवं चारा वृक्ष शामिल है कुल 1000 वृक्ष प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में बकरी पालन के महत्व को ध्यान में देते हुए सी आई आर जी से आए प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनुपम कृष्णा दीक्षित ने वैज्ञानिक बकरी पालन की विभिन्न विधियों एवं उनके लाभ को बकरी पालको को बताया साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही बकरी पालन की विभिन्न परियोजनाओ की जानकारी भी प्रदान दी। इस कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति की लगभग 85 महिला बकरी पालको ने भाग लिया।संस्थान की ओर से महिला बकरी पालको को छाता, तकनीकी साहित्य, बकरी पालन विवरणिका भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मंजरी फाउंडेशन के टीम लीडर श्याम सुंदर जिंदल,पुष्पेंद्र लोधी,राजेश,देवेंद्र, परिक्षित, संजय,चंदा जी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें