बिजली खपत की दरों में कमी तथा सब्सिडी का दायरा बढ़ाए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश परिसंघ ने मुख्यमंत्री एवं अपर सचिव ऊर्जा विभाग को लिखा पत्र

 मध्यप्रदेश / मीडिया रिपोर्ट में परिसंघ के संयोजक इंजीनियर राहुल अहिरवार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में हम आधुनिक युग में प्रवेश कर रहे हैं,जिसमें इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निरंतर बढ़ते जा रहे हैं,जो मानव की दैनिक आवश्यकता बन चुके हैं, एकल परिवार के लिए 200 यूनिट बिजली खपत आम बात हो चुकी है,जिसमें इंजीनियर राहुल अहिरवार ने मुख्यमंत्री एवं अपर–मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग को पत्र द्वारा लेख किया कि मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों को 200 यूनिट बिजली खपत का ₹200 चार्ज लिया जाए एवं सब्सिडी का दायरा 150 यूनिट से बढ़ा कर 300 यूनिट तक किया जाए, तथा किसान भाईयों के लिए भी बिजली खपत की दरों को सस्ता किया जाए वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसान भाईयों की फसल प्रति वर्ष निरंतर खराब होती आ रही है, किसान भाई उत्पादन के लिए जितनी पूंजी लगाता है, उत्पादन के पश्चात किसान भाईयों की उतनी पूंजी के बराबर फसल भी नहीं निकल पाती, तथा देखा जाए अन्य राज्यों में भी बिजली खपत की दरों में कमी है,जिसमें परिसंघ ने मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन से अनुरोध किया कि परिसंघ के पत्र पर कार्यवाही करके मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों को 200 यूनिट के लिए ₹200 चार्ज लिया जाए तथा सब्सिडी का दायरा 300 यूनिट तक रखा जाए I 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...