थाना कोतवाली पुलिस ने फरार ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹3000 का ईनाम किया था उदघोषित

aapkedwar news –अजय अहिरवार 

 टीकमगढ़/ पुलिस अधीक्षक   मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा फरार ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना  कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली के अपराधों में फरार आरोपी विक्रम उर्फ विक्की पिता महावीर सिंह ठाकुर उम्र 39 साल निवासी पुरानी टेहरी टीकमगढ़ को पुरानी टेहरी में दबिश देकर गिरफ़्तार किया गया उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार था एवं इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  द्वारा ₹3000/- का ईनाम उदघोषित किया गया था।

सराहनीय भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक पंकज शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली,उप निरी सुरेंद्र सिंह,प्र.आर.- ब्रज किशोर,महेश,अनुराग,हरेन्द्र,म नीष,भूपेंद्र आरक्षक बृजेन्द्र,एनआरएस अतुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...