झोला छाप डॉक्टरों का बोलवाला, इलाज के नाम पर लूट रहे ?

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.

दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और

टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में कई वर्षों से झोलाछाप डॉक्टर मनमर्जी से इलाज के नाम पर लूट रहा हैं। दवाइयों की दुकान के बगल में ही झोलाछाप डॉक्टर फर्जी अस्पताल खोलकर मोटी रकम कमाने के चक्कर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। इस संबंध में सूत्रों की माने तो बिगत कई वर्षों से लगातार ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति मजाक किया जा रहा है लूट का अड्डा बने इन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन एवं वैधता नहीं है। अस्पताल के बाहर नाम किसी और का लिखकर इलाज कोई और कर रहा है। जब इस संबंध में डॉक्टर से डिग्री-डिप्लोमा के बारे में बात की गई तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया। दरअसल हर ग्राम में ऐसे ही फर्जी डॉक्टर और अस्पताल बने हुए हैं जिन पर प्रशासन अनदेखी के चलते कोई कार्यवाही नहीं करता है।

          जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ग्रामीणों ने मांग की है तत्काल प्रभाव से ग्राम नुना में चल रहे प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर अस्पतालों को बंद किया जाए और फर्जी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...