मैं हूं अभिमन्यु" अभियान अंतर्गत चंदेरा पुलिस द्वारा वितरित किए जा रहे हैं " नारी सुरक्षा कार्ड"

aapkedwar news –अजय अहिरवार 

चंदेरा –पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  सीताराम,  एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीतू खटीक चंदेरा व पुलिस चौकी जेवर प्रभारी रामपाल परिहार द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, सार्वजनिक स्थलों पर जाकर प्रदेश व्यापी "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान अंतर्गत  "नारी सुरक्षा कार्ड" वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, महिला पुलिस थाना, चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन जिला पुलिस कंट्रोल रूम, क्यूआर कोड जिसमें टीकमगढ़ पुलिस के समस्त थाना/ चौकियों के नंबर उपलब्ध हैं एवं उक्त कार्ड में महिला सुरक्षा के संबंध में  जिसमें महिलाओं को आसपास घटित हो रहे अपराध,  हिंसा, उनके परिवार या आसपास का कोई भी व्यक्ति परेशान, छेड़छाड़ कर रहा है, के संबंध में पुलिस को सूचना देने सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने,  अंधविश्वास, जादू ,टोना जैसी कुरीतियो से दूर रहने,महिलाओं की शिक्षा एवं उन्हें आत्मनिर्भर करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

 इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थाना/चौकी अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, छात्रावास,  सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में अभिमन्यु अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो लगातार दिनांक 12.10.24 तक जारी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कंगाल मध्यप्रदेश में माल ही माल

कर्ज में गले-गले तक डूबी मध्यप्रदेश में धन की कोई कमी नहीं है। मप्र की सरकार निवेश के लिए विदेशों के चक्कर काट रही है जबकि मध्यप्रदेश में चौ...