विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अधीक्षण अभियंता अपने ही आदेश का पालन नहीं करा पा रहे

परिसंघ के संयोजक इंजीनियर राहुल अहिरवार ने मुख्य अभियंता सागर को लिखा पत्र

 छतरपुर / मीडिया रिपोर्ट में परिसंघ के संयोजक इंजीनियर राहुल अहिरवार द्वारा अवगत कराया गया कि अधीक्षण अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वृत कार्यालय छतरपुर ने अपना पत्र जारी करते हुए छतरपुर जिले के बिजली विभाग के समस्त कार्यपालन अभियंताओं को लेख किया था, कि बिजली विभाग में खाली पदों पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के युवाओं को आउटसोर्स पदों पर नियोजित किया जाएगा, तथा उपरोक्त पत्र कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभागीय कार्यालय बिजावर को भी भेजा गया था, यदि बिजावर में कोई भी रिक्त पद होता है तो उपरोक्त पदों पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के युवाओं को आउटसोर्स पद पर नियोजित कर रोजगार दिया जाएगा, परंतु संभागीय कार्यालय बिजावर एवम वितरण केंद्र बिजावर में वर्तमान में दो पदों पर आउटसोर्स में भर्तियां की गई है, जो की निराधार है क्योंकि उपरोक्त पदों पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के युवाओं को नियोजित किया जाना था I 

 संयोजक इंजीनियर राहुल अहिरवार ने मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को पत्र के माध्यम से लेख किया कि उपरोक्त दोनों भर्तियों को निरस्त कर नियम अनुसार मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना के या एक वर्ष अप्रेंटिसशिप कर चुके युवाओं को ही नियोजित किया जाए, तथा इंजीनियर राहुल अहिरवार ने पत्र की कॉपी  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, माननीय अपर सचिव ऊर्जा विभाग, एवम मुख्य महाप्रबंधक मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर को कार्यवाही हेतु प्रेषित की, तथा मांग की की भविष्य में होने वाली  आउटसोर्स भर्तियों में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के युवाओं एवं एक वर्ष अप्रेंटिसशिप कर चुके युवाओं को ही प्राथमिकता दी जाए I 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कंगाल मध्यप्रदेश में माल ही माल

कर्ज में गले-गले तक डूबी मध्यप्रदेश में धन की कोई कमी नहीं है। मप्र की सरकार निवेश के लिए विदेशों के चक्कर काट रही है जबकि मध्यप्रदेश में चौ...