कांग्रेस सदभावना ने माता से बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की

 

 ग्वालियर  9 अक्टूबर / कांग्रेस सदभावना के अध्यक्ष विष्णु कान्त शर्मा ने  शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहर में माता रानी की 200 से अधिक नवरात्रि पंडालो में बेटियों ,बच्चो और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर माता के चरणों में पत्र रखा और वैष्णो देवी माता ,कैला देवी माँ ,काली कलकत्तेवाली माँ ,माँ कामाख्या देवी ,माँ ज्वाला देवी ,शीतला मय्या समस्त माताओं को प्रार्थना पत्र ईमेल एवं आत्मा से प्रार्थना पत्र भेजा I

माता रानी से प्रार्थना कर कंहा कि ग्वालियर और प्रदेश में बेटियों/महिलाओं पर आए दिन ज्यादतियां हो रही हैं प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के लापता होने के मामले देश नंबर वन हैं ग्वालियर के पिछले पांच साल में    5 हज़ार 240 बेटियां ,महिलाऐं और बच्चे गायब/चोरी हुए I म.प्र.देश में बच्चे चोरी/बेटियाँ/महिलाएं लापता की मामलों में नंबर 1 बना I

इस संबंध में बच्चे बचाओ टीम और अन्य ने संबंधित संस्थाओं को शिकायत की लेकिन सरकार बेटियों ,महिलाओं पर हो रहे अन्याय अत्याचार के ख़िलाफ़ सुरक्षा नहीं दे सकी I वंही बच्चों की चोरी लगातार ग्वालियर सहित प्रदेश में जारी हैं यह बहुत ही दुखद चिंताजनक बात हैं I

कांग्रेस सदभावना की टीम जो शहर में नवरात्रि पंडालों में बेटियों ,बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर कर रहे हैं उनमें श्रीमति संगीता शर्मा , श्रीमति साधना जादौन ,श्रीमति संगीता त्रिपाठी ,मन्नू तिवारी घनश्याम राजपूत ,मीतू सिंह राठौर ,अभी आर्य ,रवि चौहान ,राम दयाल सिंह तोमर ,शिव प्रसाद शर्मा  ,सागर रैकवार ,इजी . आर .आर गुप्ता अंकित वर्मा ,रविन्द्र सिंह जादौन,रुपेश वर्मा योगेन्द्र सिंह कुशवाह ,लाल सिंह परसा ,अशोक झा ,अनिल खटीक ,मोहित कुमार ,गौरव लक्ष्यकार इत्यादि शामिल हुए I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...